फतेह लाइव, रिपोर्टर.


जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन के पास से गलत जगह पर खड़े शनिवार के शाम दो पहिया वाहन को प्रशासन द्वारा हाइड्रा के माध्यम से हटाया गया. 15 सितंबर रविवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर जिला प्रशासन और ट्रैफिक द्वारा सड़क किनारे खड़े दो पहिया वाहन को जाम की समस्या से छुटकारा पाने के प्रशासन द्वारा जप्त कर हाइड्रा से हटाया गया.
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सुरक्षा में चूक ना हो, इसके लिए मुस्तैद है. जहां प्रशासन के भी दो पहिया वाहन जो गलत पार्किग में खड़ी थी, उसे भी हटाया गया. इससे वाहन मालिकों में खलबली मच गई.