फतेह लाइव, रिपोर्टर.
घाटशिला कॉलेज के प्राचार्य डॉ आरके चौधरी आगामी 30 नवंबर को नेपाल के विराटनगर में मान इंटरनेशनल अवार्ड 2024 से सम्मानित होंगे. इसको लेकर मैथिली एसोसिएशन, नेपाल के अध्यक्ष प्रवीण नारायण द्वारा आमंत्रित किया गया है. मैथिली एसोसिएशन नेपाल द्वारा नेपाल के विराटनगर में अंतर्राष्ट्रीय साहित्यिक उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इसमें नेपाल एवं भारत के कुछ प्रमुख व्यक्तित्व को मान इंटरनेशनल अवार्ड 2024 से विभूषित किया जाएगा. इस सम्मान के लिए घाटशिला कॉलेज के प्राचार्य डॉ रवीन्द्र कुमार चौधरी का भी चयन किया गया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : घाटशिला कॉलेज में रक्तदान शिविर 26 नवंबर को
प्राचार्य डा चौधरी को सामाजिक एवं शैक्षिक क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए पूर्व में भारत के राष्ट्रपति, रक्षा मंत्री एवं राज्य के राज्यपाल के हाथों सम्मान प्राप्त कर चुके हैं. साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए राष्ट्रीय साहित्य शिरोमणि सम्मान तथा सामाजिक कार्यों के लिए झारखंड रत्न एवं भारत गौरव सम्मान इन्हें मिल चुका है. प्राचार्य डॉ चौधरी के इस उपलब्धि पर कॉलेज के शिक्षक, कर्मचारी, विद्यार्थी एवं घाटशिला के प्रबुद्ध लोगों में हर्ष है.