- पूर्व जिला पार्षद ने दो प्रमुख समस्याओं का समाधान करने की अपील की
फतेह लाइव, रिपोर्टर











डुमरिया प्रखंड के लखाइडीह स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय की समस्याओं को लेकर पोटका के पूर्व जिला पार्षद करुणा मय मंडल ने उपायुक्त अनन्य मित्तल से मुलाकात की. उन्होंने विद्यालय की दो मुख्य समस्याओं को लिखित रूप से उपायुक्त के पास प्रस्तुत किया. पहली समस्या स्कूल तक पहुँचने वाले रास्ते की है, जो पहाड़ी की चोटी पर स्थित है. रास्ता उबड़-खाबड़ है और लगभग साढ़े तीन किलोमीटर लंबा है, जिसमें गहरे गड्ढे और निकले हुए पत्थर हैं. इस रास्ते से यात्रा करना जोखिमपूर्ण है और दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : खनिज का अवैध परिवहन करते दो हाईवा जब्त, जांच अभियान में खनिज विभाग ने की कार्रवाई
विद्यालय की सुरक्षा को लेकर खतरे बढ़े, उपायुक्त से त्वरित समाधान की अपील
दूसरी प्रमुख समस्या विद्यालय में दूरसंचार की कमी है, क्योंकि यह पहाड़ी पर स्थित है और दूर संचार टावरों से काफी दूर है. इस कारण विद्यालय में मोबाइल और इंटरनेट की कोई सुविधा नहीं है, जिससे न तो विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीकी शिक्षा मिल पाती है और न ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्थिति सुरक्षित रहती है. यदि किसी छात्र को आपातकालीन स्थिति का सामना करना पड़े, तो प्रखंड या जिला मुख्यालय तक सूचना भेजना असंभव हो जाता है. पूर्व जिला पार्षद ने उपायुक्त से इन दोनों समस्याओं का शीघ्र समाधान करने की अपील की.