डिंपल सिंह.

गिरिडीह जिले के जमुआ प्रखंड अंतर्गत शाली कुसैया नदी पर बनी पुलिया क्षतिग्रस्त होकर बड़े खतरे को आमंत्रण दे रहा है. बताते चलें कि पुल का निर्माण कार्य बीते 1980 के दशक में तत्कालीन विधायक बलदेव हाजरा के कार्य काल में लगभग ढाई लाख के लागत से हुआ था. अब उक्त पुलिया का सीलिंग धंसता जा रहा है. बताया गया कि नदी में मछली पकड़ने वाले के द्वारा बने पुलिया के पाया समीप खुदाई कर कमजोर बना दिया गया है जिससे वह नीचे की और दबता चला गया.

यह भी पढ़े : Sakchi Gurudwara Dharam Prachar : निशान सिंह ने कमिटी के सदस्यों को दिखायी सिखों का शौर्य दिखाती पंजाबी फ़िल्म “अकाल”

बहरहाल पुलिया से चार चक्का वाहन खतरे से मोल लेकर गुजरते हैं. वहीं पर ईट बालू से भरी हुई ट्रैक्टर आदि गाड़ी गुजरना अब हमेशा के लिए रुक गया है. दो चक्का वाहन जैसे तैसे कर निकल रहे हैं. नतीजन जिससे एक दूसरे गांवों का भी संपर्क टूटा हुआ है. वहीं पुलिया की मरम्मती होने से आसपास के दर्जनों गांवों के लोगों को राजधनवार खोरीमहुआ जमुआ जाने में दूरी कम होगी.

इसकी मरम्मत के लिए ग्रामीणों ने कई बार स्थानीय विधायक तथा सांसद से ध्यान आकृष्ट कराया लेकिन कोई सकारात्मक पहल अभी तक नहीं हुई. मुखिया निजाम उद्दीन अंसारी, ग्रामीण वकील विश्वकर्मा, देवनन्दन विश्वकर्मा, भरत मोदी, देवी विश्वकर्मा, शमीद अंसारी सोबराती मियां आदि ने पुलिया को मरम्मती की मांग प्रशासन से की है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version