- सीनियर और जूनियर विंग ने किया कर्मचारियों का सम्मान
- शिक्षकों और छात्रों ने मिलकर मजदूर दिवस की खुशियां मनाई
फतेह लाइव, रिपोर्टर
कार्मेल स्कूल गिरिडीह के जूनियर और सीनियर विंग में मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर सिस्टर आशा, सिस्टर प्रतिमा और जूनियर विंग के कर्मचारियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके बाद, मिस सूजन और पुष्पा ने प्रेयर की. जूनियर विंग के शिक्षकों ने कर्मचारियों के श्रम को सराहा और मिस सोहनी के साथ मिलकर एक सुंदर गीत प्रस्तुत किया. इस कार्यक्रम के दौरान शिक्षिका राखी झुनझुनवाला के नेतृत्व में मनोरंजन गेम्स आयोजित किए गए, और विजेताओं को पुरस्कार भी प्रदान किए गए. कार्यक्रम का मंच संचालन मिस स्वाति ने किया.
इसे भी पढ़ें : IPL 2025: उम्र नहीं टैलेंट देखो! वैभव सूर्यवंशी पर टिप्पणी कर ट्रोल हुए विजेंदर सिंह, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
मजदूरों के योगदान को सराहा गया
वहीं, सीनियर विंग में इंटरेक्ट क्लब ने सभी मजदूरों को उनके श्रम के लिए सम्मानित किया. सीनियर की प्रधानाचार्य सिस्टर ट्रेसीलडा और छात्राओं ने भाषण के माध्यम से कर्मचारियों का धन्यवाद किया. कार्यक्रम के दौरान सभी के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई थी. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सीनियर विंग की ऐना श्रुति, जूनियर विंग की मिस इलू, रूमाइजा, एनसी, सुष्मिता और रोसीना का महत्वपूर्ण योगदान रहा.