फतेह लाइव, रिपोर्टर

श्री रामकृष्ण महिला महाविद्यालय गिरिडीह में शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसिपल डॉक्टर मधुश्री सेन सान्याल ने की. इस अवसर पर मातृभाषा के महत्व को दर्शाते हुए कार्यक्रम में विभिन्न भाषाओं और साहित्यिक प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया. प्रिंसिपल डॉक्टर सान्याल ने रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा लिखित बांग्ला भाषा में संवेदनशील कहानी “काबुलीवाला” की प्रस्तुति दी.

इसे भी पढ़ें : Giridih : जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक में आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा

कार्यक्रम में हिंदी विभाग की प्रोफेसर दीपिका कुमारी ने पच परगनिया भाषा पर एक लोककहानी साझा की. इसके अलावा, डॉक्टर आतिश रंजन ने भाषा के विकास पर चर्चा करते हुए पहेलियों और मुहावरों के महत्व पर प्रकाश डाला. इस दौरान डॉक्टर ज्योति चौधरी, प्रदीप कुमार, और अनिल ने संस्कृत पाठ, कविता और मुहावरों का प्रस्तुति की. कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रोफेसर इंचार्ज सुनील कुमार, डॉक्टर के एन शर्मा, डॉक्टर संजीव सिंह, डॉक्टर मनीष रतन और प्रोफेसर नम्रता तिर्की समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्राएं भी उपस्थित थीं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version