फतेह लाइव, रिपोर्टर

राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय (GEC) पलामू में विज्ञान एवं नवाचार क्लब और इंस्टीट्यूशन्स इनोवेशन काउंसिल (आईआईसी) के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यालयी छात्रों को तकनीकी शिक्षा के प्रति प्रेरित करना और विज्ञान के महत्व से अवगत कराना था. समारोह का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रोफेसर डॉ. संजय कुमार सिंह ने किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भविष्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी के उन्नति का युग होगा, और इस प्रगति के अनुरूप हमें नई तकनीकों को सीखने, कौशल अर्जित करने और अपनी सोच को विस्तृत करने की आवश्यकता है.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : रंभा कॉलेज में विज्ञान दिवस पर पोस्टर मेकिंग प्रदर्शनी का आयोजन

कार्यक्रम में लेस्लीगंज, मेदिनीनगर और आसपास के क्षेत्रों के 12 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. छात्रों को विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए तीन प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं – साइंस क्विज, फ्लाय टू स्काय और साइंस पिक्शनरी. विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक इन प्रतियोगिताओं में भाग लिया और अपनी रचनात्मकता और ज्ञान का परिचय दिया. इस अवसर पर विज्ञान एवं नवाचार क्लब के प्रभारी प्रोफेसर डॉ. पंकज कुमार और आईआईसी के अध्यक्ष डॉ. मुरली मनोहर ने छात्रों की विज्ञान और प्रौद्योगिकी के प्रति रुचि की सराहना की और प्रारंभिक स्तर पर नवाचार को प्रोत्साहित करने के महत्व को रेखांकित किया. कार्यक्रम के अंत में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया, जिससे छात्रों में विज्ञान और नवाचार के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूने का उत्साह और प्रेरणा मिली.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version