फतेह लाइव रिपोर्टर
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत महिला आयाम झारखंड प्रांत स्वर्ण जयंती समारोह वर्ष के बैनर तले महिला दिवस पर एक गोष्ठी कदमा अनिल सुरपथ , महिला आयाम प्रमुख रीता लाल जी के आवास पर आयोजित की गई.
मां भारती के चित्र पर पुष्प अर्पित और दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. ग्राहक गीत पूर्वी सिंहभूम महिला आयाम प्रमुख सरिता सिंह और आरती श्रीवास्तव जी ने सम्मिलित रूप से गाया.
कार्यक्रम में वीर महिला रूपा कुमारी जी जो सोनी टीवी की ओर से सीआईडी वीरता पुरस्कार से सम्मानित हो चुकी हैं उनको सम्मानित किया गया .अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत स्वर्ण जयंती समारोह वर्ष की सचिव डॉक्टर अनीता शर्मा जी जिन्हें शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रपति पुरस्कार सम्मान मिला है और हाल ही में अटल गौरव सम्मान से विभूषित किया गया है.
उन्हें भी संस्था की तरफ से सम्मानित किया गया . कार्यक्रम का संचालन प्रांत महिला आयाम प्रमुख रूबी लाल ने किया. स्वागत भाषण आरती श्रीवास्तव विपुल जी ने दिया. धन्यवाद ज्ञापन सुष्मिता मिश्रा द्वारा किया गया .
रीना जी, डॉक्टर अनीता शर्मा जी ,रूपा जी एवं महिला आयाम झारखंड प्रांत सचिव श्रीमती डॉक्टर कल्याणी कबीर जी द्वारा दिए वक्तव्य ने उपस्थित सभी महिलाओं को सामाजिक दायित्व की ओर एक कदम आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया. कार्यक्रम में श्रीमती कोन्ना सुजाता जी, अंजली सिंह, रोशनी डेविड ,संगीता कुमारी ,आरती कुमारी, संगीता मिश्रा, सपना तिवारी एवं ग्राहक पंचायत महिला आयाम की सक्रिय सदस्य श्रीमती सीमा सिंह जी मौजूद रही.