- डीआईजी सुनील भाष्कर व एसपी डॉ. विमल कुमार भी हुए शामिल
फतेह लाइव, रिपोर्टर
नगर भवन में बुधवार को गिरिडीह पुलिस द्वारा जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से हजारीबाग जोन के डीआईजी सुनील भाष्कर शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत डीआईजी सुनील भाष्कर, एसपी डॉ. विमल कुमार, एसडीपीओ जितवाहन उरांव, अंचलाधिकारी मो. असलम समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों व अन्य विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इसके बाद डीआईजी ने झारखण्ड पुलिस द्वारा चलाये जा रहे जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के सम्बन्ध में लोगों को विस्तृत जानकारी दी. इसके बाद शहर, मुफ्फसिल व अन्य थाना क्षेत्रों से अपनी समस्या को लेकर पहुंचे पीड़ितों ने अपनी-अपनी बातों को रखा और समस्या के समाधान कराने को लेकर पुलिस-प्रसाशन से पहल करने की अपील की.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जिला परिषद ने परसुडीह झारखंड नगर बस्ती में पानी की समस्या को किया दूर
इस जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में सबसे अधिक जमीन से सम्बन्धित मामले सामने आये, जबकि कई ऐसे भी मामले सामने आये जिसमें पुलिस-प्रसाशन के पदाधिकारियों के द्वारा लोगों की बातों को थाना में नहीं सुना जाता है. इन सब बिन्दुओ को डीआईजी ने गंभीरता से लेते हुए सभी पुलिस पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया. उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि जो भी लोग अपनी समस्या लेकर थाने पहुंचते हैं उनकी बातों को गंभीरता से सुनें और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें. कार्यक्रम के दौरान कई मामलों का निष्पादन भी किया गया.