फतेह लाइव रिपोर्टर
कांग्रेस को पूरे देश में झटका लगने का सिलसिला लोकसभा चुनाव के पूर्व जारी है. इसी बीच खबर आ रही है कि पंजाब में भी कांग्रेस को बहुत बड़ा झटका लगा है . पंजाब के पूर्व सीएम और पूर्व दिग्गज कांग्रेसी नेता जिनकी पार्टी का भाजपा में विलय हो चुका है उनकी पत्नी और सांसद परनीत कौर भाजपा में शामिल हो गई.
कयास लगाए जा रहे हैं कि वह पटियाला से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं.
बता दें कि परनीत कौर पटियाला से चार बार कांग्रेस की सांसद रह चुकी है। जिसे कांग्रेस को बहुत बड़ा झटका के रूप में देखा जा रहा है. वह केंद्र मंत्री और विधायक का भी काम संभाल चुकी है।
परनीत बोली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में देश सुरक्षित
भाजपा में शामिल होने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश का विकास चाहते हैं उनके हाथों में हमारे देश के बच्चों और लोगों का भविष्य सुरक्षित है और उनके नेतृत्व में देश के काम को आगे बढ़ाऊंगी