फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के सोशल मीडिया पर प्रख्यात पंजाबी सूफी गायक सतिंदर सरताज के जमशेदपुर में लाइव शो का एक विज्ञापन तेजी से वायरल हो रहा है, जिसको लेकर जमशेदपुर में सतिंदर सरताज के प्रशंसकों में शो को लेकर कौतुहल मचा हुआ है।
परन्तु वायरल विज्ञापन बिना सर-पैर का है. अभी तक यह पुष्टि नहीं हो पायी है कि आखिर यह शो करवा कौन रहा है?
हमारे फतेह लाइव के संवाददाता ने जब वायरल विज्ञापन पर दिए गए फोन नंबर पर बुकिंग संबंधी जानकारी के लिए संपर्क करने का बार-बार प्रयास किया को किसी ने भी फोन नहीं उठाया, हालांकि दोनों फोन सक्रीय अवस्था में मिले हैं और दोनों में पूरी घंटी जा रही थी।
सोशल मीडिया में वायरल विज्ञापन सतिंदर सरताज फैंस पेज पर अपलोड किया गया है, जिसमे संपर्क सूत्र के रूप में 9814844005 और 9300000826 फोन नंबर दिया गया है।
साथ ही साथ उनकी तस्वीर के साथ लाइव शो की तारीख 28 जनवरी शाम छः बजे और शो का स्थान रविंदर भवन टैगोर अकादमी दर्शया गया।
इस बाबत जब अनुमंडलाधिकारी पियूष सिन्हा से शो सम्बंधित सूचना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने भी इस तरह के किसी शो होने पर अपनी अनभिज्ञता जाहिर की।
अब सवाल यह उठता का है कि आखिरकार जमशेदपुर में सतिंदर सरताज के लाइव शो की सच्चाई क्या है और सोशल मीडिया पर उनके लाइव शो होने का विज्ञापन वायरल क्यों हो रहा है। यदि सच में लाइव शो हो रहा है, तो संपर्क सूत्र फोन क्यों नहीं उठा रहें हैं।





























































