भाजपा नेता अंकित आनंद ने कहा- आयोजकों से संवेदनशीलता की उम्मीद, प्रशासन से रोक लगाने की माँग
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
देश जब पाकिस्तान के साथ युद्ध जैसे हालात का सामना कर रहा है, ऐसे समय में जमशेदपुर के नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी और आरवीएस कॉलेज में 11 मई (रविवार) को होने वाले ‘बॉलीवुड नाईट’ जैसे रंगारंग कार्यक्रमों ने विवाद खड़ा कर दिया है. हालांकि दोनों ही शैक्षणिक संस्थानों ने इन कार्यक्रमों के अलग अलग नाम तय किये हैं.
यह भी पढ़े : Bokaro : खनन विभाग ने चलाया सघन जांच अभियान, 01 हाईवा किया जप्त, प्राथमिकी दर्ज।
बीजेपी नेता और ‘शिक्षा सत्याग्रह’ के संस्थापक अंकित आनंद ने आयोजकों की नीयत पर सवाल उठाते हुए सोशल मीडिया मंच X (पूर्व में ट्विटर) के ज़रिए इस मामले को उठाया. उन्होंने कोल्हान डीआईजी, डीसी पूर्वी सिंहभूम, झारखंड के राज्यपाल और मुख्यमंत्री कार्यालय को टैग कर हस्तक्षेप की मांग की. वहीं अनुमंडल पदाधिकारी से भी विशेष परिस्थिति में आयोजन पर रोक लगाने की माँग की गई है.
भाजपा नेता अंकित आनंद ने लिखा, “यह आत्म मूल्यांकन और समीक्षा का विषय है कि हम कैसे समाज में जी रहे हैं. दुश्मन देश के हमलों से हालात युद्ध जैसे हैं. यह समय देश और सेना की सलामती के लिए प्रार्थना करने का है, न कि नाच-गाने का. क्या भारतीय सेना के प्रति आपकी यही जिम्मेदारी है?” अंकित आनंद ने तीखा तंज कसते हुए कहा, इतिहास में लिखा जायेगा कि जब देश पाकिस्तान से युद्ध लड़ रहा था, तब जमशेदपुर के दो शैक्षणिक संस्थानों में बॉलीवुड नाईट का आयोजन कर नाच-गाना किया जा रहा था. सीमा पर जब देश के जवान शहीद हो रहे थे, तब कुछ लोग अपनी मस्ती में डूबे हुए थे. समय रहते इसको रोकना चाहिए.
बताया जा रहा है कि कार्यक्रमों में बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर और मोहम्मद इरफान की प्रस्तुति प्रस्तावित है. इनमें से एक में आयोजकों द्वारा कोल्हान डीआईजी को मुख्य अतिथि बताया गया है और उनके शामिल होने का दावा किया गया है. इस पर भी भाजपा नेता अंकित आनंद ने डीआईजी से पुनर्विचार की अपील की है.