फतेह लाइव, रिपोर्टर.

देश के नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान से सिख भाजपाई काफी आहत हैं. गुरुवार को भाजपा सिख नेता अमरदीप सिंह भाटिया ने बयान जारी कर कहा कि गांधी परिवार की मानसिकता शुरू से ही सिख विरोधी रही है. चाहे इंदिरा गांधी हो राजीव गांधी हो या फिर राहुल गांधी हो.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : भाजपा बागबेडा मंडल के 25 सौ कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में लेंगे भाग : झा

इंदिरा गांधी ने हमारे दरबार साहेब की बेअदबी की. राजीव गांधी के इशारे पर 1984 में सिख विरोधी दंगे हुए और अब राहुल गांधी ने राजनीति रोटी सेकने के लिए सिखों पर बयान दिया कि वो भारत में आजादी से नहीं रह सकते हैं. भाटिया ने कहा कि वैसे राहुल अक्सर विदेशी धरती पर देश विरोधी बयान देते रहते हैं और मैं राहुल गांधी को बताना चाहता हूं कि ये देश सिखों का अपना देश है. इस देश की मिट्टी में सिखो का खून मिला हुआ है. हम सिखों को देश के प्रति बरगलाने की कोशिश न करें. हमे मरना मंजूर है, पर देश की शान में गुस्ताखी मंजूर नहीं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version