Charanjeet Singh.


भारतीय रेलवे की व्यवस्था को एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुरुस्त करने का दावा कर रहे हैं. अभी दो दिनों बाद प्रधानमंत्री टाटानगर स्टेशन से टाटा पटना समेत 11 वन्दे भारत ट्रेनों का उदघाटन कर रवाना करेंगे. इसमें कई करोड़ खर्च किये जा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर भारतीय रेलवे में ट्रेनों के परिचालन की जो स्थिति है, वह यात्रियों को परेशानी में डाल रही है.
यह भी पढ़े : Amritsar : ਸਾਰਾਗੜ੍ਹੀ ਜੰਗ ਦੇ ਸ਼ਹੀਦਾਂ ਦੀ ਯਾਦ ’ਚ ਗੁਰਦੁਆਰਾ ਸਾਰਾਗੜ੍ਹੀ ਸਾਹਿਬ ਵਿਖੇ ਸਜੇ ਗੁਰਮਤਿ ਸਮਾਗਮ
जी हां हम एक बार फिर आपको ऐसी खबर देने जा रहे हैं, जिसके तहत रेलवे ने तीन जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा अभी ही कर दी है. इसमें टाटानगर से खुलने वाली टाटा अमृतसर टाटा जलियांवाला बाग ट्रेन संख्या (18103-18104) भी शामिल है. गुरुवार को रेलवे ने जारी किये एक नोटिफिकेशन में बताया है कि धुंधला मौसम के कारण इन ट्रेनों को रद्द किया जाता है.
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. हर साल इस ट्रेन को समय से पहले ही कोहरे का हवाला देते हुए रद्द किया जाता है, जिसका सिख समाज के लोग विरोध करते हैं. इधर, फिर ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. अप ट्रेन 18103 को दो दिसंबर 2024 से 26 फरवरी 2025 तक, जबकि डाउन में 18104 को 4 दिसंबर 2024 से 28 फरवरी 2025 तक रद्द करने की घोषणा की गई है. इस अवधि में 26 ट्रिप रद्द किये गए हैं.
इसके अलावा रद्द की जाने वाली ट्रेनों में हटिया आनंदविहार हटिया टर्मिनल (12873-12874) और संतरागाछी आनंदविहार संतरागाछी (22857-22858) ट्रेन भी शामिल है. अब इस बात का लोगों ने विरोध शुरू कर दिया है कि इस अवधि में धुंध होगी, इसका अनुमान पहले से ही रेलवे ने कैसे लगा लिया. यात्रियों को बेवजह परेशानी में डालने के लिए इस तरह के निर्णय लिए जाते हैं.
जानें एक नजर में किस ट्रेन को कब से कब तक किया गया रद्द
1. 12873- हटिया आनंदविहार टर्मिनल 2 दिसंबर 2024 से 9 जनवरी 2025 तक – 18 ट्रिप
2. 12874 – आनंदविहार टर्मिनल हटिया 3 दिसंबर 2024 से 10 जनवरी 2025 तक – 18 ट्रिप
3. 22857 – संतरागाछी आनंदविहार टर्मिनल – 2 दिसंबर 2024 से 6 जनवरी 2025 तक – 6 ट्रिप
4. 22854- आनंदविहार टर्मिनल संतरागाछी 3 दिसंबर 2024 से 7 जनवरी 2025 तक – 6 ट्रिप