फतेह लाइव, रिपोर्टर.
चक्रधरपुर रेल मंडल के वरीय मंडल सिंग्नल और दूरसंचार इंजीनियर ने दिनांक 12 जुलाई को जारी किए वैध उम्मीदवारों के सूची में बूथ ना 130 से दो महिला उम्मीदवार के साथ साथ टाटानगर में कार्यरत लाल बहादुर सिंह और अस्वनी कुमार बारी नामक दो पुरुष उम्मीदवारों को वैध उम्मीदवार बनाये जाने से इस विभाग में कार्यरत अर्बन बैंक के शेयरहोल्डरो में नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए बैंक द्वारा जारी चुनावी प्रक्रिया का गरिमा को बेनक़ाब कर रहा है.
जहां एक तरफ़ कार्मिक विभाग के द्वारा मनोनीत इलेक्शन ऑफिसर ने मेंस यूनियन और अन्य प्रत्याशी को अपने चैम्बर में बैठा कर मेंस कांग्रेस समर्पित महिला प्रत्याशी ऋण बाला साहू का नॉमिनेशन सिर्फ़ इस लिये रद्द कर दिये कि वो अपना बूथ ना वाला कॉलम में yes लिख दी थी, जबकि नॉमिनेशन फॉर्म में दो जगह वो अपना बूथ नंबर लिखी है. मेंस कांग्रेस का कहना है कि इसी बूथ में एक उम्मीदवार जो दो माह में सेवानिवृत्ति हो रहा है. उसका नॉमिनेशन भी रद्द होना चाहिए, क्योंकि दो महीना के बाद उस बूथ पर चुनाव क्यों होगा.