फतेह लाइव, रिपोर्टर.

आद्रा रेल मंडल में स्टेशन का डेवपलमेंट कार्य कराए जाने को लेकर रेलवे की ओर से चार यात्री ट्रेनों को तीन दिनों के लिए रद्द कर दिया गया है. इसके साथ ही कई ट्रेनों का मार्ग बदलकर चलाने के साथ-साथ शार्ट टर्मिनेट भी किया गया है.

यह भी पढ़े : JAMSHEDPUR : बिरसानगर में 17 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ एक गिरफ्तार

इन ट्रेनों को किया गया है रद्द

आद्रा-मिदनापुर-आद्रा मेमू स्पेशल (08680/08679) ट्रेन को 27 अगस्त, 30 अगस्त और एक सितंबर को रद्द कर दिया गया है. इसी तरह से आद्रा-बराभूम-आद्रा (08647/08648) मेमू स्पेशल ट्रेन को 27 अगस्त को रद्द करने की घोषणा की गई है.

कौन ट्रेन चलेगी डायवर्ट होकर

डायवर्ट होकर चलने वाली ट्रेनों में टाटा-हटिया एक्सप्रेस (18601) ट्रेन शामिल है. इस ट्रेन को 26 अगस्त, 28 अगस्त, 30 अगस्त और 31 अगस्त को डायवर्ट रूट चांडिल-गुंडा बिहार-मुरी होकर चलाने की योजना बनाई गई है.

छह ट्रेनों को किया गया है शार्ट टर्मिनेट

टाटा-आसनसोल-बराभूम मेमू (09174/08652) मेमू स्पेशल ट्रेन को 26 अगस्त, 28 अगस्त और 30 अगस्त को आद्रा तक ही चलाने का निर्णय लिया गया है. आसनसोल-पुरूलिया-आसनसोल (03594/03593) मेमू स्पेशल ट्रेन को 26 अगस्त और एक सितंबर को आद्रा स्टेशन से ही टर्मिनेट कर दिया जाएगा. खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर (18035/18036) एक्सप्रेस ट्रेन को 29 अगस्त को आद्रा स्टेशन से ही वापस कर दिया जाएगा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version