फतेह लाइव, रिपोर्टर
कर्नाटक में रेलवे नेटवर्क को मजबूत करने के लिए रेलवे बोर्ड ने दो नई रेल लाइनों के फाइनल लोकेशन सर्वे (FLS) को मंजूरी दे दी है. इनमें 162 किमी लंबी अलमट्टी–यादगीर रेल लाइन और 73 किमी लंबी भद्रावती–चिकजाजूर रेल लाइन शामिल हैं. इन परियोजनाओं के लिए कुल ₹5.875 करोड़ का बजट निर्धारित किया गया है. अलमट्टी–यादगीर लाइन उत्तर कर्नाटक को प्रमुख आर्थिक गलियारों से जोड़ेगी, जबकि भद्रावती–चिकजाजूर लाइन राज्य के मध्य भागों की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगी.
इसे भी पढ़ें : Dhanbad : नाइट गार्ड के सिर पर पत्थर से वार कर अपराधियों ने की हत्या