फतेह लाइव, रिपोर्टर.
हावड़ा से चलकर टाटानगर जाने वाली स्टील एक्सप्रेस में सोमवार रात आसमाजिक तत्वों ने पथराव किया. घटना राखामाइंस स्टेशन से थोड़े पहले की बताई जा रही है. पथराव ट्रेन के बोगी नंबर डी-4 के सीट नंबर 57-58 में हुआ.
वहीं कुछ एसी बोगी में भी पथराव की सूचना है. इस घटना में सीट पर बैठी एक महिला को हल्की चोटें भी आई है. घटना के बाद मामले की शिकायत की गई. ट्रेन के गोविंदपुर स्टेशन पर पहुंचने के बाद ट्रेन में मौजूद टीटीई ने घायल का हालचाल जाना. वहीं टाटानगर स्टेशन पर घायल महिला यात्री उतरी और अपने घर चली गई.
यात्रियों ने बताया कि ट्रेन राखामाइंस स्टेशन पहुंचने के पहले ही ट्रेन में पथराव होने लगा. इधर, सूचना पाकर रेलवे के अधिकारी हरकत में आए और जांच शुरु कर दी.