आरटीआई चेयरमैन ने रेसुब आईजी को लिखा पत्र, मुख्य लाइजनर की फरारी पर उठाये सवाल

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

टाटानगर आरपीएफ ने गत 5 जुलाई को जमशेदपुर के जेम्को में प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त (रे.सु.ब) गार्डेनरीच के आदेश पर हुई छापामारी की जांच की मांग जिला कांग्रेस आरटीआई सेल के चेयरमैन कमलेश कुमार ने की है. इस बाबत उन्होंने रेसुब आईजी को पत्र लिखा है. कमलेश कुमार के मुताबिक इस छापामारी में लाखों का रेलवे संपत्ति जब्त हुई. आरपीएफ के एक लाइजन मन्नू को जेल भेजा गया, जबकि उसका मुख्य पार्टनर अशोक यादव फरार है. उसकी फरारी के पीछे एक अधिकारी का सरनेम मिला होना बताया है, जिसकी उच्च स्तरीय जांच के संबंध में पत्र लिखा है, जिससे की राष्ट्र की संपत्ति का नुकसान होने से बचाया जा सके. कमलेश कुमार ने दावा किया है कि यह स्क्रैप का यह धंधा आरपीएप अधिकारियों की शह पर फलता फूलता है. उक्त अधिकारी मन लगाकर कभी भी चोरी रोकने की योजना पर काम नहीं करते.

आईजी को लिखा गया पत्र पढ़ें हु-ब-हू॰

रेलवे विभाग के सम्पतियों का निगरानी रखने वालों के सांठगांठ से रेल सम्पतियों का स्क्रैपिंग धंधा वर्षों से चक्रधरपुर रेल मंडल में फल-फूल रहा है, जिसमें रेल सम्पति एवं लौह सामग्री से लेकर कीमती मशीनिंग पार्ट्स सहित कोल इत्यादि का कारोबार कर रेल सुरक्षा बल के संबंधित लोकसेवकगण स्क्रैप विक्रेताओं को प्रोत्साहित कर बदले में गिफ्ट एवं नजराना प्राप्त करते हैं तथा आय से अधिक सम्पति अर्जित कर भ्रष्टाचार फैलाने के साथ क्राईम इत्यादि में भी सहभागिता निभाते हैं।

इस कार्य में वरीय रेल सुरक्षा बल के पदाधिकारीगण अपने गोपनीय विजिलेंस से कभी भी गुप्त जांच कराकर बढ़ती हुई स्क्रैपिंग धंधा को कम करने का प्रयास में मन नहीं लगाते, बल्कि प्रशासनिक कार्य तक अपने आपको सीमित रख देते हैं। इसके कारण देश को रेलवे विभाग का सम्पति जो राष्ट्रीय सम्पति है, जिसे बचाने हेतु कार्य न करके संविधान के अनुच्छेद में प्राप्त कर्त्तव्य एवं दायित्व का निर्वाह करने में रोकते हुये कुचलने का कार्य करते हैं।

राज्य या केन्द्रीय जनप्रतिनिधिगण इस ओर किसी प्रकार का ध्यान आकर्षित नहीं करते, बल्कि भ्रष्ट पदाधिकारी एवं रेलवे सम्पति लूटने वाले को सहयोग कर अपने को जन प्रतिनिधि बनाये रखने के लिये वैसे लोगों से राशि प्राप्त कर खर्च किया जाता है, जिसका निगरानी, किसी भी देशभक्त पदाधिकारियों द्वारा अपने शिक्षा का दुरूपयोग कर रोकने के कार्य में चिन्तन नहीं करते, जो खेदजनक है। टाटानगर के जेम्को टाल में हुई छापामारी का मामला (रेल सुरक्षा बल) के द्वारा वैधानिक प्रक्रिया के तहत कार्रवाई हो रही है या नहीं, इसकी गोपनीय जांच भी उच्च स्तरीय कराया जाना राष्ट्रीय सम्पति की सुरक्षा का प्रतीक है।

मेरे विचार से राष्ट्रीय एवं राज्य की सम्पति को लूटने वाले व्यापारियों तथा अवैध धंधा करने वाले, घुसखोरों तथा लोकसेवक को दिगभ्रमित कर प्रलोभन देकर उनका सहयोग कर अवैध कारोबार करने के प्रक्रिया को सभी देश के IAS/IPS पदाधिकारियों का मानवीय कर्त्तव्य होता है, जिसकी ओर ध्यान आकर्षित करना चाहूंगा कि राष्ट्रीय सम्पत्ति की सुरक्षा हेतु मेरे पत्र का एक-एक अंश को अपने आत्मा के अंदर से राष्ट्रीय भावनाओं को बनाये रखने हेतु यथाशीघ्र त्वरित कार्रवाई किया जाना विधिमान है।

अतः अनुरोध है कि मेरे पत्रों में उल्लेखित तथ्यों को ध्यान में रखते हुये राष्ट्रीय हित में जेम्को स्क्रैप टाल सहित पूरे चक्रधरपुर रेल मंडल, दक्षिण पूर्व रेलवे अन्तर्गत सभी प्रकार के स्क्रैप माफिया एवं देश की सम्पति को लूटने वाले गिरोहों सहित तथा उन्हें (रेल सुरक्षा बल) के लोकसेवक द्वारा दिये जा रहे सहयोग की सोच को समाप्त करने हेतु कार्रवाई करने का कष्ट किया जाय, तथा अच्छे (रेल सुरक्षा बल) के पदधारक को चिन्हित कर पुरस्कृत करने का भी आग्रह करता हूं एवं किये गये कार्रवाई की सूचना मुझे भी दिया जाये।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version