फतेह लाइव, रिपोर्टर.
मानगो मुन सिटी रोड़ में रहने वाले राजेंद्र सिंह साइबर ठगी के शिकार हो गए. राजेंद्र सिंह ट्यूब कंपनी से सेवानिवृत हुए हैं. साइबर अपराधियों को यह बात अच्छी तरह मालूम थी कि उनके अकाउंट में अच्छी मोटी रकम है. राजेंद्र सिंह का अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया मानगो शाखा में है.
एसबीआई योनो एप का फोटो भेज कर उनके खाते से आसानी से पचास हजार रुपए ठगी कर ली गई जिस समय पैसा के निकासी हुई उस समय राजेंद्र सिंह बैंक के पास ही खड़े थे. निकासी होते ही भागे भागे बैंक में गए और अपने अकाउंट को फ्रिज करवा कर खाते में बचे हुए पैसे बचाने का कार्य किया।
ठगी के शिकार हुए राजेंद्र सिंह ने मामले की जानकारी विकास सिंह को देते हुए बताया कि स्टेट बैंक में उनका खाता है, इसलिए उन्हें साइबर अपराधियों के द्वारा ठगी के लिए अपनाए गए हथकंडे में तनिक भी शक नहीं हुआ और जो जो साइबर अपराधी पूछते गए. वह सब आसानी से राजेंद्र सिंह बताते हैं जिसके कारण उनके खाते से पचास हजार रुपए ठगी कर लिए गए. विकास सिंह राजेंद्र सिंह के साथ उलीडीह थाने में जाकर मामले की लिखित शिकायत कर कार्रवाई करने की बात कही।