- अधिकांश राशन कार्डों में परिवार के कई लोगों का नाम राशन कार्ड में नहीं
फतेह लाइव रिपोर्टर
अधिकांश परिवार के कई सदस्यों के नाम राशन कार्ड में नहीं हैं, जिसका राशन के रूप में सीधा नुकसान गरीब परिवारों को हो रहा है. इसलिए सरकार को अभियान चलाकर गरीब परिवारों के सभी छूटे हुए सदस्यों के नाम राशन कार्ड में शामिल किए जाने चाहिए. उक्त बातें पूर्व जिप सदस्य सह फॉरवर्ड ब्लॉक नेता राजेश यादव ने आज जारी एक प्रेस बयान में कही. उन्होंने कहा कि, गिरिडीह प्रखंड सहित जिले के दूसरे प्रखंडों तथा जिलों में भी अधिकांश राशन कार्डों पर परिवार के कुछ-न-कुछ सदस्यों के नाम अवश्य ही छूटे हुए हैं, जिसका खामियाजा संबंधित परिवार को कम राशन मिलने के रूप में उठाना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें : Potka : प्रखंड से जिला तक नहीं मिला न्याय, फरियादी पहुंचे कोल्हान आयुक्त के दरबार
फॉरवर्ड ब्लॉक नेता ने बताया कि, सूचना है कि सिर्फ गिरिडीह जिले में ही करीब 70 हजार लोगों के नाम राशन कार्ड में शामिल किए जाने को लेकर वेटिंग लिस्ट में हैं. ऐसे में सरकार का इसपर ध्यान नहीं दिया जाना अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. साथ ही एक गरीब विरोधी व्यवहार भी. श्री यादव ने कहा कि दलाल बिचौलियों के इस युग में लोग बड़ी मुश्किल से ले-देकर ऑनलाइन करा अपने परिवार के छूटे हुए सदस्यों के नाम राशन कार्ड में शामिल होने की बाट जोह रहे हैं, लेकिन विभागीय रवैये से वे बड़े नाखुश तथा आक्रोशित भी हैं. कहा कि उनकी पार्टी शीघ्र ही एक जन अभियान शुरू करने जा रही है, जिसमें छूटे हुए नाम राशन कार्ड में शामिल करने को भी एक प्रमुख मुद्दा बनाया जाएगा.