- गिरिडीह की मस्जिदों में जुमे की नमाज पर अमन चैन की मांगी दुआ
फतेह लाइव, रिपोर्टर
रमजान उल मुबारक महीने के पहले जुमे की नमाज गिरिडीह जिले के विभिन्न मस्जिदों में अकीदत के साथ अदा की गई. मुस्लिम समुदाय के बच्चे, बूढ़े और जवानों ने मस्जिदों में रमजान के पहले जुमे की नमाज पढ़कर समाज में अमन-चैन की दुआ मांगी. गिरिडीह के लाइन मस्जिद, भंडारीडीह, मोहनपुर, बिशनपुर, पचंबा, कोलडीहा, बरवाडीह, सिकदारडीह, तेलोडीह समेत जिले की सभी मस्जिदों में रोजेदारों ने नमाज अदा की और अपने गुनाहों से तौबा की. लाइन मस्जिद स्टेशन रोड में नमाजियों की संख्या अधिक होने के कारण धूप में भी मस्जिद के बाहर और छतों पर सफे बिछाकर लोगों ने नमाज अदा की. इस दौरान जुमे की तकरीरों में रमजान के महत्व और उसकी विशेषता को भी बताया गया. बच्चों में भी इस दौरान काफी उत्साह देखा गया और बड़ी संख्या में बच्चे मस्जिद पहुंचे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : विधायक मंगल कालिंदी ने अग्निशमन दल की व्यवस्था की सरकार से की मांग