• फॉरवर्ड ब्लॉक के नेताओं ने किया जन संघर्ष को तेज करने का आह्वान

फतेह लाइव, रिपोर्टर

आज फॉरवर्ड ब्लॉक ने लाल झंडे के सच्चे सिपाही रमेश वर्मा की 14वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर गांडेय पार्टी कार्यालय में जनता के मुद्दों पर एक परिचर्चा आयोजित की गई, जिसमें फॉरवर्ड ब्लॉक नेता एवं पूर्व जिप सदस्य राजेश यादव ने मुख्य भूमिका निभाई. इस कार्यक्रम के दौरान फॉरवर्ड ब्लॉक के नेताओं ने कहा कि रमेश वर्मा के अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए जन संघर्ष तेज करना ही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी. इस दौरान एक 15 सूत्री सुझाव सह मांग पत्र झारखंड के मुख्यमंत्री को गांडेय बीडीओ के माध्यम से भेजा गया.

इसे भी पढ़ें Giridih : औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं पर निरसा विधायक अरूप चटर्जी से मिले राजेश सिन्हा

जनता की समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष जरूरी

राजेश यादव ने अपने संबोधन में कहा कि रमेश वर्मा जैसे महान नेता ने हमेशा जनता के हक के लिए संघर्ष किया और उनका यह संघर्ष हमें हमेशा प्रेरणा देता रहेगा. उन्होंने कहा कि आज गांडेय प्रखंड की जनता विशेष रूप से गरीब और कमजोर वर्ग परेशान हैं, और यह समस्या सरकार की गलत नीतियों और प्रशासन के अनपेक्षित रवैये का परिणाम है. यादव ने कहा कि अगर जनता चाहती है तो इन समस्याओं का समाधान हो सकता है, लेकिन इसके लिए लोगों को अपने अधिकारों की लड़ाई शुरू करनी होगी.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : स्वर्गीय सच्चिदानंद राय की पुण्य स्मृति में शोक सभा का आयोजन 23 फरवरी को

जनता को संगठित होकर अपने हक की लड़ाई लड़ने का आह्वान

इस कार्यक्रम में फॉरवर्ड ब्लॉक के अन्य नेताओं जैसे मनोज यादव, विनोद दास, श्यामकिशोर हांसदा, शंभू ठाकुर, और अन्य ने भी भाग लिया. पार्टी के एक शिष्टमंडल ने गांडेय बीडीओ और सीओ से मिलकर उनकी समस्याओं को उजागर किया और इन मुद्दों पर ठोस कदम उठाने की अपील की. इस दौरान नेताओं ने जनता से गांव-गांव में संगठन को मजबूत करने और हक-अधिकार की लड़ाई शुरू करने की अपील की.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version