फतेह लाइव, रिपोर्टर
झारखंड के रामगढ़ में 22 से 24 फरवरी के बीच आयोजित तीन दिवसीय प्रांतीय बैठक में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने झारखंड प्रांत के विभिन्न पदों पर नई नियुक्तियों की घोषणा की. बैठक की अध्यक्षता चंद्रकांत रायपत जी ने की और इसमें विहिप, बजरंगदल, मातृशक्ति, दुर्गावाहिनी सहित विभिन्न आयामों के प्रांतीय, विभागीय और जिला अधिकारियों ने भाग लिया. विहिप के केंद्रीय अधिकारी अम्बरीष ने महाकुंभ मेले को एकता और समरसता का प्रतीक बताते हुए कहा कि हिंदू समाज का पुनर्निर्माण हुआ है. महाकुंभ के माध्यम से 60 करोड़ से अधिक लोगों ने संगम तट पर पवित्र स्नान किया, जो दिखाता है कि हमारी परंपराएँ अलग होने के बावजूद सभी सनातनी एक ही हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : झारखंड में पेशा कानून लागू करने की मांग, आदिवासी सुरक्षा परिषद ने उपायुक्त कार्यालय पर दिया धरना
विहिप द्वारा किए गए पदों की घोषणा से संगठन को मिलेगा मजबूती
बैठक के समापन सत्र में संगठन को मजबूत करने के लिए झारखंड के विभिन्न विभागों और जिलों के अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां दी गईं. सिंहभूम विभाग के मंत्री अरुण सिंह को फिर से पदस्थ किया गया, वहीं सिंहभूम विभाग के सत्संग प्रमुख अनिरुद्ध गिरि, जमशेदपुर महानगर उपाध्यक्ष सविता सिंह, और संजू सिंह को भी नियुक्त किया गया. इसके अतिरिक्त, दीपक वर्मा को महानगर कोषाध्यक्ष, शोभा पाठक और मनूश्री को दुर्गावाहिनी सहसंयोजिका और दीपक शर्मा जूनियर को महानगर गौरक्षा प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया. इन नियुक्तियों के माध्यम से संगठन को और अधिक मजबूती मिलेगी और कार्यकर्ता समुदाय को नई दिशा मिलेगी.