• श्रद्धा और उत्साह के साथ भगवान राम और वीर बजरंगबली की हुई पूजा

फतेह लाइव, रिपोर्टर

पोटका में पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों जैसे हल्दी पोखर, हाता, कोवाली, कलिकापुर आदि में रविवार को रामनवमी पर्व को भव्य तरीके से मनाया गया. श्रद्धालुओं ने भगवान राम और वीर बजरंगबली की पूजा अर्चना भक्ति भाव के साथ की. हल्दी पोखर वीर बजरंगबली मंदिर में पंडितों द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ धार्मिक अनुष्ठान संपन्न किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने गहन श्रद्धा और उत्साह के साथ पूजा अर्चना की.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : आरएमएस हाई स्कूल खूंटाडिह सोनारी का रजत जयंती समारोह भव्य रूप से संपन्न

वीर बजरंगबली की पूजा में सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुआ पर्व का शुभारंभ

रामनवमी के इस पावन अवसर पर प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को भी मजबूत किया गया, ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी घटना न घटे. विजय बजरंग अखाड़ा के लाइसेंसी रतन सोनकर ने बताया कि इस पूजा का स्थापना वर्ष 1944 में हुआ था और हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वीर बजरंगबली की पूजा, अर्चना और आराधना बड़े धूमधाम से की जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि इस वर्ष विशेष रूप से खेल प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बंगाल बॉर्डर से आने वाली महिला टीमों के द्वारा शानदार खेल प्रदर्शनों का प्रदर्शन किया जाएगा. इस मौके पर रतन सोनकर, विजय कड़िया, कृष्ण गुप्ता, संतोष मंडल, दिलीप अग्रवाल, ओम प्रकाश गुप्ता, दिलीप राम सहित कई श्रद्धालु और गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version