- राँची स्थित आवास पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने की जिला सचिव की सक्रियता की सराहना
फतेह लाइव, रिपोर्टर
राँची स्थित अपने आवास पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश से पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के सचिव अमित श्रीवास्तव ने शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष को जिले में चल रहे संगठन सृजन अभियान की विस्तार से जानकारी दी. प्रदेश अध्यक्ष ने अमित श्रीवास्तव की सक्रिय भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि संगठन की मजबूती में उनकी मेहनत सराहनीय है. बैठक के दौरान बताया गया कि संगठन निर्माण का कार्य जिले में प्रखण्ड और मण्डल स्तर तक पूर्ण कर लिया गया है. जिलाध्यक्ष ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लगातार दौरे कर आम जनता से संपर्क साध रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कांग्रेस संगठन सृजन अभियान में प्रखण्ड व मण्डल अध्यक्षों की हुई नियुक्ति
जिले में संगठन सृजन अभियान पूर्ण, प्रखण्ड-मण्डल स्तर तक हुआ कार्य
जिला सचिव अमित श्रीवास्तव ने प्रदेश अध्यक्ष को बताया कि जिला कांग्रेस कमिटी जनसमस्याओं को लेकर लगातार सक्रिय है. बिजली-पानी की समस्या, बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना की प्रगति, ओला-उबर चालकों की समस्याएं, इंटरमीडिएट छात्रों के नामांकन, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में दवा व सफाई व्यवस्था जैसे मुद्दों पर लगातार आवाज़ उठाई जा रही है. साथ ही वन भूमि पर बसे गरीबों को हटाने के खिलाफ भी कांग्रेस आंदोलनरत है. इन सभी प्रयासों के कारण जनता का रुझान कांग्रेस पार्टी की ओर बढ़ रहा है और संगठन की जनसंपर्क में मजबूत पकड़ बन रही है.