फतेह लाइव, रिपोर्टर.
रांची आरपीएफ के मण्डल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर आरपीएफ लगातार रेल टिकट कालाबाजारी के खिलाफ “ऑपरेशन उपलब्ध” के तहत अभियान जारी किए हुए है.
इसी क्रम में मंगलवार को आरपीएफ हटिया ने अपराध शाखा, राँची के साथ मिलकर अवैध रूप से निकाले गए आठ रेल टिकट, मूल्य करीब 24,300/- रुपए जोकि कृष्ण मुरारी धर उम्र 37 वर्ष, पता सत्यारी टोली, सोलंकी चौक, हटिया से पकड़ा तथा दूसरा आरपीएफ लोहरदगा ने अपराध शाखा, राँची के साथ मिलकर अवैध रुप से निकाले गए 07 रेल टिकट, मूल्य करीब 17,100/- रुपए जोकि अब्दुल रसीद आदिल, उम्र 47 वर्ष, पाँडरी, चानहो, जिला राँची को पकड़ा. दोनों के खिलाफ रेल अधिनियम कि धारा 143 के तहत मामला दर्ज करके आरपीएफ ने अगले दिन बुधवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया.