फतेह लाइव, रिपोर्टर.
आरपीएफ रांची के मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर “ऑपरेशन अमानत” के तहत यात्रियों के सामानो को लौटाने को लेकर रांची रेल मंडल के आरपीएफ बेहद सार्थक भूमिका अदा कर रहे हैं. उसी क्रम में 5 मार्च को ट्रेन संख्या 15662 (कामाख्या एक्सप्रेस) में एक नीले रंग का ट्रॉली बैग छोड़े जाने की सूचना पर आरपीएफ मुरी पोस्ट द्वारा सफलतापूर्वक ट्रॉली बैग की बरामदगी की गई और शिकायतकर्ता से फोन पर संपर्क कर उसके स्वामित्व की पुष्टि की गई.
शिकायतकर्ता सूरज कुमार (उम्र 34 वर्ष), पिता श्री कमल साह, निवासी पो. सिवांदीह, थाना बोकारो स्टील सिटी, एल.एच. मोर, सिवांदीह, बोकारो (झारखंड) ने बताया कि वे ट्रेन संख्या 15662 (कामाख्या एक्सप्रेस) से न्यू जलपाईगुड़ी से बोकारो स्टील सिटी (BKSC) जा रहे थे और गलती से अपने ट्रॉली बैग को BKSC रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया था. इसके बाद उन्होंने रेलवे हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करवाई थी. सभी औपचारिकताओं के बाद, ट्रॉली बैग को शिकायतकर्ता के पास लौटाया गया, जिसमें जेवरात और कपड़े थे, जिनकी कुल कीमत लगभग ₹3,40,000/- (तीन लाख चालीस हजार रुपये) आंकी गई है.
सूरज कुमार ने रेलवे सुरक्षा बल टीम का धन्यवाद करते हुए उनकी त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया के लिए आभार व्यक्त किया.
टीम में ये थे शामिल
एएसआई – एम.के. जयस्वाल
हेड कांस्टेबल – प्रकाश कुमार
लैडी कांस्टेबल – शशि कुमारी