फतेह लाइव रिपोर्टर
रांची के सिरम टोली से एक दर्दनाक खबर आ रही है जहां पर्ल अपार्टमेंट के दूसरे तल्ले पर शनिवार तड़के अचानक भीषण आग लग गई. इस भीषण आगजनी के कारण अपार्टमेंट के मालिक जुलतन सुरीन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी बहन जोलेन होरो गंभीर रूप से झुलस गई है जिसका इलाज चल रहा है.
आग लगने के कारणों पता नहीं चल पाया है.शनिवार सुबह-सुबह कुछ लोगों ने अपार्टमेंट के एक फ्लैट से धुआं निकलते देखा. इसके बाद मामले की जानकारी चुटिया पुलिस को दी गयी. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामले की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग और पुलिस की टीम ने फ्लैट में लगी आग पर काबू पाया.
घटना के बारे में परिजनों को मामले की जानकारी दे दी गई है. पुलिस के मुताबिक ऐसा लग रहा है कि शॉर्ट सर्किट या किसी अन्य कारण से घर में आग लगी है. दोनों बुजुर्ग की उम्र काफी अधिक थी, ऐसे में वे बाहर नहीं निकल सके, जिससे एक की मौत हो गई. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है.
देखें वीडियो