फतेह लाइव, रिपोर्टर
झारखंड के पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के बड़े भाई भीम सिंह मुंडा (65) का मंगलवार की अहले सुबह निधन हो गया. इससे राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर दौड़ गई है. अर्जुन मुंडा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर उनके निधन से संबंधित जानकारी देते हुए लिखा कि दुःखद समाचार. व्यथित मन से बताना पड़ रहा है कि मेरे अभिभावक, मेरे बड़े भाई आदरणीय भीमसेन मुंडा अब हमारे बीच में नहीं रहे. यह पीड़ा असहनीय है और उनकी कमी को कोई भी पूरा नहीं कर सकता. वे लंबे समय से बीमारी से संघर्ष कर रहे थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बारीनगर मदरसा आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों में स्वेटर वितरित
अर्जुन मुंडा से मिले कुलवंत सिंह बंटी
बताया जाता है कि भीम सिंह मुंडा लंबे समय से बीमारी से संघर्ष कर रहे थे. उन्हें टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. उनकी अंतिम यात्रा मंगलवार सुबह 11:30 बजे घोड़ाबांधा स्थित आवास से भूइंयाडीह घाट के लिए निकली. इसमें शहर के कई जाने-माने लोग शामिल हुए. इस दुख की घड़ी में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुलवंत सिंह बंटी ने अर्जुन मुंडा से उनके घोड़ाबंधा स्थित आवास पर मिले और उन्हें सांत्वना दी.