फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड के डुमरी विधानसभा से तीन बार विधायक सह पूर्व ऊर्जा मंत्री लालचंद महतो का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उनकी उम्र 72 साल थी. रांची स्थित आवास पर उन्हें देर रात बाथरूम में चक्कर आया और वे गिरकर बेहोश हो गए. उन्हें तत्काल प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. दोपहर के बाद उनका पार्थिव शरीर बोकारो जिले के बैधकारो स्थित उनके पैतृक आवास लाया जाएगा. इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सीजीपीसी की मुहीम में मातृ शक्ति ने किया आर्थिक सहयोग
बाबूलाल मरांडी को सीएम पद से हटाने की मांग की थी
इसके बाद राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. विदित हो कि झारखंड राज्य गठन के बाद लालचंद महतो ने झारखंड के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. कुछ मुद्दों को लेकर विवाद हो जाने के कारण लालचंद महतो ने अपने पांच सहयोगियों के साथ मिलकर बाबूलाल मरांडी को सीएम पद से हटाने की मांग की, जिसके बाद बीजेपी नेतृत्व ने बाबूलाल मरांडी की जगह अर्जुन मुंडा को सीएम बनाया था. इसके बाद से बाबूलाल मरांडी दोबारा सीएम नहीं बन सके.