• श्वेता सिंह पर आरोपों की निष्पक्ष जांच और कानूनी कार्रवाई की मांग

फतेह लाइव, रिपोर्टर

राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, झारखंड विधानसभा सदस्य सीपी सिंह, पूर्व विधायक बिरंची नारायण एवं झारखंड प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद ने आज राजभवन में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने बोकारो विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्वेता सिंह पर गंभीर आरोप लगाए. आरोपों में गैर कानूनी कार्यों, विधानसभा के नामांकन में जानकारी छुपाने, BSL (HSCL POOL) द्वारा आवंटित क्वाटर से संबंधित गलत जानकारी देने, चार वोटर आईडी कार्ड और दो पैन कार्ड रखने के अपराध शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सेना के शौर्य का अपमान भाजपा की सोच और नियत को दर्शाता है – आनंद बिहारी दुबे

शिष्टमंडल ने राज्यपाल महोदय से इस प्रकरण की शीघ्र निष्पक्ष जांच कराए जाने की अपील की और भारत निर्वाचन आयोग एवं आयकर विभाग द्वारा निर्धारित नियमों और विधिक प्रावधानों के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई करने की मांग की.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version