- महामहिम राज्यपाल ने रांची के लवाडी चौक पर शहादत दिवस पर किया श्रद्धांजलि अर्पित
फतेह लाइव, रिपोर्टर


झारखंड के महामहिम राज्यपाल संतोष गंगवार ने आज 5 अप्रैल को रांची के लवाड़ी चौक पर भारत के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी शहिद रघुनाथ महतो को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर राज्यपाल ने शहिद रघुनाथ महतो के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनकी वीरता और बलिदान ने देश को स्वतंत्रता की राह दिखायी. आज का दिन झारखंड के अलावा पश्चिम बंगाल, ओडिशा, असम और अन्य राज्यों में भी बड़े उत्साह के साथ मनाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : उपायुक्त ने सामान्य एवं विधि शाखा का किया निरीक्षण, प्रभावी कार्यप्रणाली के लिए दिए दिशा-निर्देश
श्रद्धांजलि समारोह में शहिद रघुनाथ महतो के योगदान को याद किया गया
चुआड़ विद्रोह के महानायक शहिद रघुनाथ महतो के नेतृत्व में 1769 से 1778 के बीच हुआ यह विद्रोह भारत के स्वतंत्रता संग्राम का एक महत्वपूर्ण मोड़ था. इस विद्रोह के बाद 1793 में ब्रिटिश सरकार ने भारत का पहला लिखित राजस्व कानून ‘परमानेंट सेटलमेंट’ लागू किया. यह कानून विशेष रूप से कुड़मियों के भूमि अधिकारों की रक्षा के लिए बनाया गया था, जिससे उनकी जमीन को अहस्तांतरणीय घोषित किया गया था. यह कानून शहिद रघुनाथ महतो के आंदोलन के कारण ही आवश्यक हुआ था.
इसे भी पढ़ें : Dhanbad : पाथरडीह बस स्टैंड के पास अज्ञात वाहन से युवक घायल
शहिद रघुनाथ महतो के शहादत दिवस पर अवकाश की मांग उठी
शहिद रघुनाथ महतो के बलिदान को देश के इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा. यह विद्रोह न केवल भारत का पहला विद्रोह था, बल्कि यह एक विशाल आंदोलन था जिसने ब्रिटिश शासन के खिलाफ जनता को जागरूक किया. इसलिए झारखंड सरकार और केंद्र सरकार को अनुरोध है कि 5 अप्रैल को शहिद रघुनाथ महतो के शहादत दिवस को एक राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया जाए, ताकि उनकी अमर विरासत को सही सम्मान दिया जा सके.