फतेह लाइव, रिपोर्टर.

विधायक जीगा सुसारन होरो सिसई विधानसभा क्षेत्र, कल्पना सोरेन विधायक गांडेय विधान सभा क्षेत्र, नेहा शिल्पी तिर्की विधायक मांडर, भूषण बाड़ा विधायक सिमडेगा विधानसभा क्षेत्र, भूषण तिर्की विधायक गुमला, राजेश कच्छप विधायक खेजरी विधानसभा क्षेत्र के नेतृत्व में झारखंड अल्पसंख्यक प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय शिक्षक शिक्षकेत्तर समन्वय समिति, रांची के बैनर तले बुधवार को प्रबंधकारिणी समिति के छ: बिशपों की उपस्थिति में विधानसभा सत्र के दौरान हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री से मिलकर अल्पसंख्यक प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में वर्षों से लंबित समस्याओं से अवगत कराया गया.

यह भी पढ़े : Tatanagar Station : आरा दुर्ग साउथ बिहार ट्रेन को रद्द किये जाने से बोलबम हुए नाराज, हंगामा, देखें – Video

तीन बिंदुओं पर एक नजर
तत्कालीन जिला शिक्षा अधीक्षक विनोद कुमार सिमडेगा के कार्यालय ज्ञापांक 531 दिनांक 23.02. 2024 एवं 532 दिनांक 23.07.2024 को निरस्त करने एवं एवं जिले के लंबित नियुक्ति प्रस्तावों को अनुमोदन करने के संबंध में। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग प्राथमिक शिक्षा निदेशालय संकल्प ज्ञापांक 1389 दिनांक 17 अक्टूबर 2023 के कंडिका 5(1) में अंकित ” उक्त विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के पद पर स्नातक प्रशिक्षित वेतन मानदेय है। अतएव उपरोक्त विद्यालय में प्रधानाध्यापक को स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य का वेतनमान ( लेवल-5, अपुनरीक्षित 5200-20200+ ग्रेड पे,2800) देय होगा ” को संशोधित करने के संबंध में।

माध्यमिक शिक्षा निदेशालयी पत्रांक 1443 दिनांक 23. 08.2021 को निरस्त करने के संबंध में।

मुख्यमंत्री ने क्रमशः सभी मामलों को ध्यानपूर्वक सुनकर विचार-विमर्श के उपरांत समन्वय समिति को शिक्षा सचिव से मिलने की सलाह दी। समन्वय समिति के शिष्टमण्डल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए निदेशालय जाकर शिक्षा सचिव से मुलाकात की। शिक्षा सचिव उमाशंकर प्रतिनिधिमंडल की प्रतीक्षा में थे। वे अविलंब अपने संबंधित पदाधिकारियों को प्रतिनिधिमंडल की उपस्थिति में अपने कार्यालय में बुलाकर तीनों बिन्दुओं की समीक्षा की, तत्पश्चात शिक्षा सचिव मुख्यमंत्री के पास समीक्षा प्रतिवेदन देने विधानसभा के लिए निकले। प्रिय शिक्षक बंधुवों हम सब ने आपकी ओर से हमारी वर्षों से लंबित पुरानी समस्याओं को मजबूती से रखने का प्रयास किया है। आशा है हम फलीभूत होंगे। “अभी नहीं तो कभी नहीं” हम हमारी जायज मांग लेकर रहेंगे।

ये बिशप रहे मौजूद

प्रतिनिधिमंडल में प्रबंधकारिणी समिति से बिशप विनय कांडुलना खूंटी धर्मप्रांत, बिशप आनंद जोजो हजारीबाग धर्मप्रांत, बिशप थ्योदोर डालटेनगंज धर्मप्रांत, बिशप लिनुस पिंगल एक्का गुमला धर्मप्रांत, बिशप सुमन्त तिर्की जी ई एल चर्च, बिशप बी0 बी0 बास्के सी0 एन0 आई0 चर्च, फादर मुकुल, फादर बिनोद टोप्पो,निरंजन कुमार सांडिल, एंथोनी तिग्गा, रमेश कुमार सिंह, पीटर खेस, फादर सुमन मिंज, सिस्टर पुष्पा एरगट एवं आशा बागे शामिल थी।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version