- सुरेश चंद्र अग्रवाल को उम्मीदवार के रूप में समर्थन
फतेह लाइव, रिपोर्टर
झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष (सत्र 2025-27) के चुनाव को लेकर रांची में जिला अध्यक्षों की एक अहम बैठक आयोजित की गई. बैठक में प्रदेश के लगभग 80% सदस्य प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिसमें प्रमुख रूप से रांची जिला अध्यक्ष ललित पोद्दार, धनबाद जिला अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल, पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष मुकेश मित्तल, बोकारो जिला अध्यक्ष श्याम सुंदर जैन और कोडरमा जिला अध्यक्ष राम रतन महर्षि शामिल थे. इस बैठक में सुरेश चंद्र अग्रवाल को प्रांतीय अध्यक्ष के उम्मीदवार के रूप में समर्थन दिया गया. आगामी चुनाव 13 अप्रैल 2025 को होने हैं, जिसके लिए नामांकन की अंतिम तिथि 10 मार्च और नाम वापसी की तिथि 15 मार्च रखी गई है.
इसे भी पढ़ें : Giridih : 35वीं वाहिनी एसएसबी द्वारा ब्यूटिशियन प्रशिक्षण का समापन समारोह आयोजित
बसंत मित्तल की कार्यशैली पर सवाल, सुरेश चंद्र अग्रवाल का समर्थन बढ़ा
बैठक में वर्तमान प्रांतीय अध्यक्ष बसंत मित्तल की कार्यशैली को लेकर विरोध जताया गया. सभी जिला अध्यक्षों और उपस्थित सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि बसंत मित्तल ने सम्मेलन को कमजोर किया है और एकाधिकार बनाने की कोशिश की है. उनके ऊपर गंभीर आरोप भी लगाए गए कि उन्होंने झूठ बोलकर सत्रह जिलों से समर्थन पत्र हासिल किए और दूसरे प्रत्याशी को पांच जिलों का समर्थन न मिलने के लिए साजिश रची. इसके बाद, सभी ने एकजुट होकर बसंत मित्तल की उम्मीदवारी को खारिज किया और संगठन के हित में एक मजबूत और निर्विवाद उम्मीदवार की आवश्यकता जताई.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : वृंदावन की होली का आनंद लेंगे शहरवासी, 9 मार्च को मोतीलाल नेहरू स्कूल में होगा आयोजन
सुरेश चंद्र अग्रवाल को समर्थन, उमेश शाह ने भी प्रत्याशी बनने का विचार छोड़ा
बैठक के दौरान अन्य संभावित उम्मीदवारों पर भी चर्चा की गई. जमशेदपुर के उमेश शाह ने भी प्रांतीय अध्यक्ष का चुनाव लड़ने की इच्छा व्यक्त की थी, और उन्होंने तीन दिन पहले मुकेश मित्तल से मुलाकात कर अपना समर्थन मांगा था. हालांकि, रांची में आयोजित बैठक में उमेश शाह ने सुरेश चंद्र अग्रवाल को अपना समर्थन देते हुए यह घोषणा की कि वे अब चुनाव नहीं लड़ेंगे. पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष निर्मल काबरा और पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक मोदी ने भी सुरेश चंद्र अग्रवाल को समर्थन दिया. सभी की सहमति के बाद, सुरेश चंद्र अग्रवाल ने प्रांतीय अध्यक्ष के पद के लिए उम्मीदवार बनने की स्वीकृति दी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में भाजपा निभाएगी सशक्त विपक्ष की भूमिका
नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत, सुरेश चंद्र अग्रवाल ने निर्वाचन अधिकारी से नामांकन पत्र लिया
सुरेश चंद्र अग्रवाल ने उम्मीदवार बनने की सहमति देने के बाद मुख्य चुनाव पदाधिकारी विनय सरावगी से नामांकन पत्र लिया. इस मौके पर रांची जिला के महासचिव विनोद जैन ने धन्यवाद ज्ञापन किया और सभी ने एक साथ मिलकर दोपहर का भोजन किया. इस बैठक में पूर्व प्रांतीय महासचिव पवन शर्मा, जमशेदपुर के महासचिव प्रदीप कुमार मिश्र, संजय कुमार शर्मा, पवन पोद्दार, अशोक नर्सरिया, अनिल कुमार अग्रवाल, कौशल राजगरिया, मनोज चौधरी, प्रमोद शाश्वत, बबलू हरित और रमन गोडा समेत अन्य प्रमुख सदस्य उपस्थित थे.