फतेह लाइव, रिपोर्टर.
मौसम विभाग ने झारखंड में सोमवार से दो दिन तक बारिश होने की संभावना जताई है. इस दौरान गर्जन के साथ वज्रपात होने की भी आशंका है. इसका असर राज्य के कई जिलों में पड़ेगा. यह जानकारी रांची स्थित मौसम केंद्र ने 21 अप्रैल को दी. मौसम केंद्र के मुताबिक राज्य में अगले 24 घंटें के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बदलाव की संभावना नहीं है. इसके बाद अगले 2 दिन इसमें 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. फिर अगले 2 दिन इसमें 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पूर्व जज पर फायरिंग करने के मामले में 16 साल बाद आया फैसला, गैंगस्टर अखिलेश सिंह बरी
यहां हो सकती है बारिश
मौसम केंद्र के मुताबिक 22 अप्रैल को राज्य के दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. इसका असर पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला खरसावां जिले में पड़ने की संभावना है. राज्य के दक्षिणी और निकटवर्ती मध्य भाग में 23 अप्रैल को कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. इसका असर पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, सरयकेला खरसावां, रांची, बोकारो, गुमला जिलों में देखने को मिलेगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : लोकसभा चुनाव में इंडी अलायंस का अलाइनमेंट बिगाड़ देगी झारखंड की जनता – अमर बाउरी
यहां वज्रपात संभव, 25 को फिर लू चलेगी
राज्य के दक्षिणी भागों में 23 अप्रैल को कहीं-कहीं गर्जन और वज्रपात होने की आशंका है. इसका असर पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला खरसावां जिले में देखने को मिलेगा.मौसम केंद्र के मुताबिक 25 अप्रैल को पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां, देवघर, जामताड़ा, दुमका, पाकुड़, गोड्डा और साहिबगंज जिला में कहीं-कहीं लू की स्थिति देखी जा सकती है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : भगवान सिंह कमेटी भंग नहीं कर सकते – कुलविंदर
मौसम सामान्य होने की करें प्रतिक्षा
गुमता जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के सं मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन तथा वज्रपात के साथ वर्षा होने की संभावना है. साथ में जिले के कुछ स्थानों पर तेज हवा 30-40 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से देखी जा सकती है. इस मौसम को देखते हुए लोगों से आग्रह है कि वे सतर्क और सावधान रहें. सुरक्षित स्थान में शरण लें. पेड़ के नीचे ना रहें. बिजली के खंभों से दूर रहें. किसान अपने खेतों में ना जाएं एवं मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें.