फतेह लाइव, रिपोर्टर.
आज होटवार जेल में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और मंत्री बसंत सोरेन की हेमंत सोरेन से मुलाकात के बाद झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने दो लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. इस सूची के अनुसार दुमका संसदीय क्षेत्र से शिकारीपाड़ा विधायक नलिन सोरेन को जबकि गिरीडीह लोकसभा क्षेत्र से टुंडी विधायक मथुरा महतो को उम्मीदवार बनाया गया है. इस सूची के जारी होते ही राजनीति पंडित दुमका में भाजपा-जेएमएम और गिरीडीह में आजसू व जेएमएम प्रत्याशियों के बीच सीधी टक्कर का अनुमान लगाना शुरू कर दिया है. हेमंत सोरेन का पार्टी के लिए पहले से ही स्पष्ट निर्देश था कि लोकसभा चुनाव में पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता ही चुनाव लड़ेंगे.