फतेह लाइव, रिपोर्टर

मौसम साफ होते ही रांची समेज झारखंड में कनकनी और बढ़ गई है. पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में तीन से सात डिग्री तक गिरावट आई है. रांची का न्यूनतम तापमान दो दिन के अंदर चार डिग्री गिरा है. वहीं चतरा में सबसे ज्यादा न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री दर्ज किया गया है, जो इस सीजन का सबसे कम है. वहीं पश्चिमी सिंहभूम का न्यूनतम तापमान सात डिग्री नीचे गिरा है. इधर झारखंड से सटे पश्चिम बंगाल के इलाके में भी कोहरे का प्रकोप दिखा. मौसम विभाग के अनुसार झारखंड में अगले तीन दिनों तक शीतलहर चलेगी. विभाग ने इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार झारखंड के कई हिस्सों में अगले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान दो से चार डिग्री तक और गिरने के आसार हैं. इससे सुबह के कुहासे और कनकनी बढ़ सकती है.

इसे भी पढ़ें : Giridih : सीनियर सिटीजन ग्रुप ने मूक-बधिर विद्यालय में बच्चों की बीच किया गर्म कपड़ों का वितरण

अगले चार दिनों तक कैसा रहेगा मौसम

आने वाले चार दिनों तक ठंड का यह सिलसिला जारी रहेगा. राज्य के विभिन्न भागों में दिन के आठ बजे के बाद धूप खिली रहेगी. इससे दिन के आठ बजे के बाद कुहासे कम हो सकते हैं. लेकिन राज्य के उत्तरी भागों में सबेरे कोहरा घना हो सकता है. रांची समेत झारखंड के कोल्हान और अन्य भागों में भी सुबह के दौरान कुहासे छाए रहेंगे. लेकिन, बाद में मौसम साफ रहेगा. पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद मौदानी इलाकों में ठंड का प्रकोप बढ़ने लगा है. उत्तर-पश्चिम भारत में अगले पांच दिन शीतलहर की संभावना है. इधर, घने कोहरे से बंगाल भी कांपने लगा है. बुधवार को कोहरे से कोलकाता में विमानों की आवाजाही बाधित हुई. वहीं कश्मी, हिमाचल, पंजाब और एमपी में कई स्थानों पर शीतलहर की स्थिति देखी गई. कश्मीर के गुलमर्ग और सोनमर्ग में बर्फबारी हुई. श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से तीन डिग्री नीचे चला गया है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version