धनंजय जमशेदपुर और शांकराचार्य सरायकेला के नए डीटीओ बने
रांची।
आईपीएस और आइएएस के बाद अब गुरुवार को झारखंड के 16 जिलों के जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) का तबादला कर दिया गया है. कार्मिक विभाग के आदेश के मुताबिक, जमशेदपुर, बोकारो, गिरीडीह, सरायकेला-खरसावां,सिमडेगा, लातेहार, गढ़वा, चतरा समेत अन्य जिलों के डीटीओ का तबादला किया गया है. इसके तहत इंदर कुमार को चतरा, धनंजय को जमशेदपुर का डीटीओ बनाया गया है.
इसके अलावा जयप्रकाश करमाली सिमडेगा, वंदना सेजवलकर को बोकारो, सुरेंद्र कुमार को लातेहार, वैद्यनाथ कामती को हजारीबाग, शंकराचार्य सामद को सरायकेला खरसावां का डीटीओ बनाया गया है. शैलेश कुमार प्रियदर्शी को गिरीडीह, विजय कुमार सोनी को कोडरमा, धीरज प्रकाश को गढ़वा, दिवाकर प्रसाद चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी को रामगढ़, संजय पीएम कुजूर को पाकुड़, विष्णुदेव कच्छप को साहेबगंज, मारुति मिंज को खूंटी, सौरभ प्रसाद को लोहरदगा, ओमप्रकाश यादव को सिमडेगा का डीटीओ बनाया गया है.