फतेह लाइव, रिपोर्टर.
रांची रेल मण्डल में आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर रेलवे ई-टिकट के अवैध कारोबारियों के खिलाफ अभियान के दरम्यान शनिवार को आरपीएफ पोस्ट रांची के निरीक्षक दिगंजय शर्मा के नेतृत्व में अपराध शाखा रांची के साथ लोकल पुलिस सुखदेव नगर की सहायता से चंद्रमौली मिश्रा नामक शख्स के घर जोकि विद्या नगर, सुखदेव नगर, रांची में अवस्थित था, के घर रेड तथा सर्च किया तथा 16 रेलवे ई-टिकट की कीमत मूल्य रु. 49,200 पाया गया।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : सरकारी योजना लाभ लेने उमड़े लोग, नेत्र जाँच शिविर का भी लिया लाभ
पूछताछ मे उसने बताया कि अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए ग्राहकों को बेचने के लिए अपनी व्यक्तिगत आईडी से टिकट बनाता था। अपना अपराध स्वीकारने पर उक्त व्यक्ति को रेलवे अधिनियम की धारा 143 के तहत गिरफ्तार कर रविवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।