फतेह लाइव, रिपोर्टर.
आगामी लोकसभा-2024 के मद्देनजर झारखंड जगुआर प्रांगण में संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. जहां पुलिस महानिरीक्षक, अभियान सह- राज्य पुलिस नोड्ल पदाधिकारी एवी होमकर ने जवानों व पदाधिकारियों के बीच अपने विचार रखे. उन्होंने भयमुक्त, निष्पक्ष एवं बिना जान-माल की क्षति के सुचारू रूप से मतदान कराने एवं गमनागमन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. मौके पर आईपीएस अधिकारी इंद्रजीत महथा व अन्य पदाधिकारियों द्वारा भी आवश्यक जानकारियां दी गई. झारखंड जगुआर के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम के दौरान झारखंड जगुआर के सभी एसॉल्ट ग्रुपों, पदाधिकारियों एवं बीडीएस के कर्मियों को चुनाव संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : अस्ताचलगामी सूर्य को व्रतियों ने दिया अर्घ्य