- सड़क, नाली, जलजमाव और कचरा उठाव जैसी समस्याओं पर चर्चा, संतोष कुमार साहू बनाए गए नए सहसंयोजक
फतेह लाइव, रिपोर्टर





































वार्ड 7 के आनंद विहार कॉलोनी में रांची सिटीजन फोरम की बैठक अध्यक्ष दीपेश निराला की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में क्षेत्र के नागरिकों ने सड़क निर्माण, नाली की अधूरी स्थिति, नियमित कचरा उठाव न होने और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की अनुपस्थिति जैसी समस्याएं साझा कीं. बताया गया कि संवेदक द्वारा मुख्य सड़क और नाली निर्माण कार्य लंबे समय से अधूरा छोड़ा गया है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है. इन मुद्दों पर रांची नगर निगम के प्रशासक से प्रतिनिधिमंडल द्वारा मिलने का निर्णय लिया गया है. इस हेतु ज्ञापन तैयार करने की जिम्मेदारी सहसंयोजक संतोष कुमार साहू और शिवानी लता को दी गई.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : संत जेवियर्स इंग्लिश हाई स्कूल में पहली वार्षिक पुरस्कार रात्रि समारोह का भव्य आयोजन
फोरम का मकसद जन संवाद और समस्याओं का समाधान – दीपेश निराला
बैठक में संतोष कुमार साहू को वार्ड 7 का सहसंयोजक नियुक्त किया गया जबकि मिथिलेश गुप्ता, तारापद कोईरी, जगलाल यादव, श्याम दत्त मिश्रा और अमित कुमार को वार्ड समिति सदस्य बनाया गया. बैठक में प्रमुख रूप से अध्यक्ष दीपेश निराला, सचिव रेणुका तिवारी, उपाध्यक्ष उमाशंकर सिंह, कोषाध्यक्ष विनोद जैन बागवानी, संयुक्त सचिव हरीश नागपाल और मृदुला संतोष, संयोजक अमरनाथ चौबे, सहसंयोजक रंजय कुमार पाठक सहित अनेक वार्डवासी मौजूद थे. बैठक के अंत में धन्यवाद ज्ञापन संतोष मृदुला ने किया.