प्रिया को साई भजन यंत्र देकर किया सम्मानित

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

   

ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया आज अचानक ऐसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता अरुण माझी के आवास पहुंचे. भाटिया अपने और पत्नी अरूणा भाटिया के बेहतर ईलाज हेतु अक्सर दिल्ली जाते रहते हैं. इस बार उन्होंने दिल्ली में सिखों की राजनीतिक सहभागिता में अनदेखी का मुद्दा भी उठाया है.

वापसी के क्रम में उन्होंने पत्नी अरूणा भाटिया के हाथों श्री मांझी की बेटी प्रिया को साई भजन यंत्र और विवाह का शगुन देकर सम्मानित किया.चूंकि प्रिया की शादी नवंबर 2023 में हुई थी जब भाटिया बीमारी के कारण अनुपस्थित रहे थे. मौके पर भाटिया के पुत्र अमनदीप सिंह भाटिया, मांझी की पत्नी पुतुल सेन, बेटा शेखर सुमन, ऐसोसिएशन के रांची प्रमण्डल प्रभारी दिनेश बैनर्जी, ग्रामीण जिला उपाअध्यक्ष बिद्युत महतो, बिकाश ठाकुर, मलखान महतो आदि उपस्थित थे.

बहुत जल्द सपरिवार शिरडी यात्रा पर जाएंगे झारखंड के पत्रकार

प्रीतम भाटिया ने कहा कि साईं कृपा बनी तो बहुत जल्द झारखंड के पत्रकारों को शिरडी धाम की सपरिवार यात्रा करवाएंगे. भाटिया ने कहा कि झारखंड के 100 पत्रकारों को जनवरी से मार्च के बीच शिरडी साईं बाबा, शनि शिंगणापुर और त्रबंयकेवर महादेव के दर्शन करवाएंगे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version