- अमर कुमार बाउरी ने रिम्स में भ्रष्टाचार और स्वास्थ्य मंत्री पर गंभीर आरोप लगाए
फतेह लाइव, रिपोर्टर
झारखंड के सबसे बड़े चिकित्सा संस्थान, राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में भ्रष्टाचार को लेकर पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने गहरी चिंता व्यक्त की है. बेरमो में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि रिम्स को वर्तमान स्वास्थ्य मंत्री की दखलअंदाजी के कारण भ्रष्टाचार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. श्री बाउरी ने यह आरोप लगाया कि स्वास्थ्य मंत्री के हस्तक्षेप और दबाव के चलते रिम्स का माहौल खराब हो गया है, जो कि राज्य की सवा तीन करोड़ जनता के लिए एक प्रमुख इलाज केंद्र है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : गर्मी में बेजुबानों के लिए मसीहा बना ‘जन सेवा संघ ट्रस्ट’, प्यास बुझाने का किया प्रयास
रिम्स के दलित निदेशक को हटाने और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर गंभीर आरोप
अमर कुमार बाउरी ने रिम्स के दलित निदेशक डॉ. राजकुमार को बिना किसी कारण या जांच के पद से हटाए जाने पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि डॉ. राजकुमार के खिलाफ कोई भ्रष्टाचार का आरोप नहीं था और उनका कार्यकाल ईमानदारी और दक्षता का उदाहरण था. बाउरी ने रिम्स में हेल्थमैप और मेडाल जैसी आउटसोर्स कंपनियों के मामले में गंभीर वित्तीय अनियमितताओं का भी उल्लेख किया. रिपोर्ट के अनुसार, इन कंपनियों में फर्जी बिल और नकली हस्ताक्षर जैसी गड़बड़ियां पाई गईं थीं, बावजूद इसके स्वास्थ्य मंत्री ने इन कंपनियों के बकायों का भुगतान करने का दबाव डाला.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मंत्री हफीजुल अंसारी के बयान का विरोध में भाजपा सोमवार को निकालेगी विराट आक्रोश मार्च
डॉ. राजकुमार को हटाने के कारण पर उठाए गए सवाल, उच्च स्तरीय जांच की मांग
पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने रिम्स में हुए भ्रष्टाचार के मामलों की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है ताकि रिम्स को भ्रष्टाचार से मुक्त किया जा सके और गरीब मरीजों को बेहतर इलाज मिल सके. उन्होंने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य मंत्री ने अपने पसंदीदा ठेकेदार को टेंडर दिलाने के लिए भी दबाव डाला. इसके अलावा, उन्होंने कांग्रेस पार्टी के स्वास्थ्य मंत्री पर दलित रिम्स निदेशक के साथ दुर्व्यवहार करने का भी आरोप लगाया.