फतेह लाइव, रिपोर्टर.












रांची मंडल में मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर लगातार ट्रेनों तथा रेलवे स्टेशनों पर अभियान जारी है. उसी क्रम में शुक्रवार को गाड़ी संख्या 18624 सीटी के ऑन ड्यूटी एस्कॉर्ट पार्टी कुणाल पाठक ने सूचना दी, कि कोच संख्या S1 में एक व्यक्ति संदिग्ध व्यवहार कर रहा है। सूचना के अनुसार एएसआई शक्ति सिंह आरपीएफ पोस्ट रांची के कर्मचारियों के साथ उक्त कोच में पहुंचे और उस व्यक्ति से पूछताछ की। व्यक्ति ने स्वीकार किया कि उसके पास 08 शराब की बोतलें हैं। इसके बाद उस व्यक्ति को ट्रेन से उतारकर आरपीएफ पोस्ट रांची लाया गया।
यह भी पढ़े : Ranchi Station : आरपीएफ ने एक मानव तस्कर को किया गिरफ्तार, देखे – video
बाद में पोस्ट कमांडर रांची के आदेशानुसार सहायक उपनिरीक्षक शक्ति सिंह ने उसके पिट्ठू बैग की तलाशी ली जिसमें बैग में व्हिस्की की कुल 08 बोतलें मिलीं। पकडे गए व्यक्ति से पूछताछ पर उसने अपना नाम शुभम कुमार सिंह, उम्र 24 वर्ष, केशवा, थाना – पीरो, जिला – भोजपुर, बिहार का निवासी बताया तथा शराब के लिए कोई भी कानूनी दस्तावेज पेश करने में विफल रहा तथा उसने ट्रेन नंबर 18624 के माध्यम से बिहार में ऊंचे मूल्य पर बेचने के लिए रांची से शराब खरीदने की बात स्वीकार की।
सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करने उपरांत उक्त व्यक्ति शुभम कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया तथा आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए 06.07.2024 को आबकारी विभाग को सौंप दिया गया। जब्त शराब की बोतलों का कुल मूल्य 5,920 रुपये आंका गया है।