फतेह लाइव, रिपोर्टर.

रांची मंडल में राँची स्टेशन से लेकर नामकुम तथा अरगोरा स्टेशन तक अवैध कब्जे को लेकर राँची मण्डल के मण्डल सुरक्षा आयुक्त, पवन कुमार को विभिन्न श्रोत से लगातार शिकायतें मिल रही थी, हालांकि ऑपरेशन भूमि के अंतर्गत अवैध कब्जे को हटाने के लिए राँची मण्डल में आरपीएफ का विशेष सहयोग हर वक्त रहा है।

यह भी पढ़े : Amritsar : ਪੰਜ ਤਖ਼ਤ ਸਾਹਿਬਾਨ ਦੀ ਰੇਲ ਯਾਤਰਾ ਨੇ ਸ੍ਰੀ ਅੰਮ੍ਰਿਤਸਰ ਤੋਂ ਜੈਕਾਰਿਆਂ ਦੀ ਗੂੰਜ ਚ ਕੀਤੀ ਵਾਪਸੀ ਰਵਾਨਗੀ

मिली शिकायतों पर अमल करते हुए आरपीएफ मण्डल सुरक्षा आयुक्त ने लोकल पुलिस तथा डीआरएम हटिया ऑफिस के इंजीनियरिंग विभाग से इन अवैध कब्जे को लेकर समन्वय स्थापित कर एक स्पेशल ड्राइव का आयोजन कराया। उसी क्रम में मंगलवार को आरपीएफ पोस्ट, रांची साथ मे लोकल पुलिस चुटिया तथा आईओब्ल्यू वर्क, रांची साथ मिलकर रांची रोड स्टेशन से पंचवटी चौक तथा नेपाल हाउस से दुर्गा मंडप तक विशेष अभियान चलाया तथा कुल अवैध निर्मित 163 झोपड़ियों को हटाया गया।

कार्यवाही के दौरान किसी अनहोनी घटना की सूचना नहीं मिलीl आने वाले दुर्गा पूजा तथा छठ पर्व को लेकर भी राँची मण्डल के मण्डल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार काफी सजग दिखे तथा उसके सम्बन्ध में राँची मण्डल के तमाम पोस्ट प्रभारी को उचित दिशा निर्देश भी जारी किया।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version