फतेह लाइव, रिपोर्टर.

राँची मंडल में आरपीएफ मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर शराब तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चालू है. 27 अक्टूबर को आरपीएफ पोस्ट रांची और फ्लाइंग टीम रांची द्वारा ऑपरेशन सतर्क के तहत निरीक्षक डीके सिंह के निर्देश में ट्रेन संख्या 13403 एक्सप्रेस में गहन जांच के दौरान सीट संख्या 01 के नीचे कोच नंबर S-3 में एक काला रंग का बैग और एक सफेद और लाल रंग का बैग पाया गया।

दोनों बैग्स के मालिक का पता लगाने का प्रयास किया गया, लेकिन कोई नहीं मिला। शक होने पर बैग को बैगेज स्कैनर से स्कैन किया गया, जिससे उसमें शराब की बोतलें होने का खुलासा हुआ। बैग खोलने पर 38 शराब की बोतलों को निकाला गया जिसका अनुमानित कीमत रु. 18,970/- है। बाद मे रांची आरपीएफ के एएसआई शक्ति सिंह ने सभी कानूनी औपचारिकताओं के साथ शराब को जब्त किया जिसे आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए अगले दिन आबकारी विभाग को सौंपा जाएगा।

छापामारी में ये थे अधिकारी एवं स्टाफ

निरीक्षक डी. के. सिंह, एएसआई शक्ति सिंह, स्टाफ के. सिंह, शंकर कुमार, आर. के. सिंह, मनीष कुमार.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version