फतेह लाइव, रिपोर्टर.
लोहरदगा, खूंटी, सिंहभूम और पलामू संसदीय क्षेत्र में सोमवार को वोटिंग होनी है. शनिवार को नक्सल प्रभावित इलाकों में हेलाकॉप्टर के माध्यम से मतदानकर्मियों को मतदान केंद्र के लिए रवाना कर दिया गया. लोहरदगा संसदीय क्षेत्र के तमाड़ और मांडर विधानसभा क्षेत्र में पोलिंग पार्टियों को रविवार को रवाना किया जाएगा. लोहरदगा जिले के सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों के लिए शनिवार को मतदान कर्मी हेलीकाप्टर से गए. लोहरदगा के बीएस कॉलेज स्टेडियम में बीएसएफ के हेलीकाप्टर से मतदान कर्मियों को उनके मतदान केंद्र में भेजा गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पांच वर्षीय स्नेहा की जिंदगी बचाने के लिए दर-दर भटक रहा पिता
मतदान केंद्र पर ही रहेंगे मतदानकर्मी
लोहरदगा जिले के सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित क्षेत्र स्थित मतदान केंद्र के लिए सात मतदान कर्मियों को उनके मतदान केंद्र के लिए हेलीकाप्टर से भेजा गया. लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र में आगामी 13 मई को मतदान होना है. उससे पहले सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों में मतदान कर्मियों को सुरक्षित पहुंचाने के लिए हेलीकाप्टर का उपयोग किया गया. मतदान कर्मी सीधे अपने मतदान केंद्र में पहुंचेंगे और वहीं पर मतदान के दिन वोटिंग कराते हुए मतदान की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे. जिन मतदान कर्मियों को शनिवार को उनके मतदान केंद्र के लिए भेजा गया है, वह अगले 13 मई तक मतदान खत्म होने तक अपने मतदान केंद्र में ही रहेंगे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जुगसलाई में पटाखा कारोबारी लोचन मांगोतिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कारोबार जगत में शोक की लहर
मतदानकर्मियों में दिखा उत्साह
इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. कई मतदान केंद्र के लिए स्ट्रांग रूम भी बनाया गया है. लोहरदगा जिला के बंगला पाट स्थित बूथ संख्या 21 और 22, साथ ही बोंडोबार के बूथ संख्या 12 के लिए मतदान कर्मियों को भेजा गया है. हेलीकाप्टर के माध्यम से मतदान केंद्र जाने को लेकर मतदान कर्मियों में एक उत्साह देखा गया. मतदान कर्मियों को सुदूर क्षेत्र में हेलीकाप्टर के माध्यम से भेजने की तैयारी प्रशासन के आदेशानुसार पहले से की जा रही थी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : भाजपा बर्मामाइंस मंडल ने चलाया जनसंपर्क अभियान
पोलिंग पार्टियों का डिस्पैच सुबह से ही है जारी
चौथे चरण में खूंटी और लोहरदगा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत तमाड़ और मांडर विधानसभा क्षेत्र में मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों का डिस्पैच सुबह से ही जारी है. निर्वाची पदाधिकारी 08-रांची संसदीय क्षेत्र राहुल कुमार सिन्हा की देखरेख में मोरहाबादी स्थित फुटबॉल स्टेडियम में बनाए गए डिस्पैच सेंटर से पोलिंग पार्टियों का डिस्पैच किया जा रहा है. राहुल कुमार सिन्हा पूरी व्यवस्था का जायज़ा ले रहे हैं एवं मतदान कर्मियों से बातचीत भी कर रहे हैं.