फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की टीम ने डीजीसीआइ के साथ मिलकर राज्य के कई एरिया में छापामारी की है. इडी की टीम ने जमशेदपुर के जुगसलाई नया बाजार स्थित कारोबारी विक्की भालोटिया के आवास समेत अन्य कार्यालयों में छापामारी की है. इनके साथ डीजीसीआइ की भी टीम है.
यह भी पढ़े : Sakchi Gurudwara : चुनाव प्रचार करके विपक्ष वोटरों के बीच सेंधमारी करने में हो रहा सफल, देखें – Video
प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की कई टीमों ने आज सुबह से रांची, बोकारो और पश्चिम बंगाल में छापेमारी कर रही है. इडी की यह छापेमारी बोकारो में हुए फॉरेस्ट लैंड की अवैध खरीद-बिक्री को लेकर की जा रही है. जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह इडी की टीम सबसे पहले रांची के कांके रोड स्थित श्रीराम गार्डन अपार्टमेंट में पहुंची और वहां के एक फ्लैट में छापेमारी शुरु की. जो खबर सामने आ रही है. उसके मुताबिक रांची में इडी की टीम बिल्डर विवेक नरसरिया के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. सूचना के मुताबिक ईडी की अन्य टीमें पश्चिम बंगाल और बोकारो में भी छापेमारी कर रही है.