फतेह लाइव, रिपोर्टर.
राजधानी रांची में शुक्रवार को शशि कुमार मिश्रा संयोजक नागरिक सुविधा मंच झारखंड प्रदेश सह भाजपा के वरिष्ठ नेता, अनंत राम टुडू पूर्व विधायक सरायकेला के नेतृत्व में कोल्हान के टाइगर झारखंड आंदोलनकारी ढिशुम गुरु शिबू सोरेन के हनुमान चंपई सोरेन का भाजपा परिवार में शामिल होने पर उनके आवास जाकर गुलदस्ता और अंग वस्त्र देकर जोरदार तरीके से स्वागत एवं अभिनंदन किया गया. इस दिन जब पूर्व मंत्री के आवास में उनके चाहने वाले पहुंच रहे थे, तो सबसे पहले शशि मिश्रा ने भगवा वस्त्र ओढ़ाकर स्वागत किया. इस दौरान जय श्रीराम के उद्घोष से पूर्व मंत्री का आवास गूंज उठा. इसके बाद अन्य लोग भी उन्हें सम्मानित करने लगे.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : कोल्हान टाइगर चंपाई सोरेन का रांची में अनमोल वर्मा ने किया अभिनंदन
चम्पाई दादा के साथ ही उनके पुत्र युवा दिल की धड़कन बाबूलाल सोरेन का भाजपा परिवार में आने पर जबरदस्त तरीके से स्वागत किया गया. भाजपा नेता शशि कुमार मिश्रा ने कहा की चंपई सोरेन के आने से कोल्हान ही नहीं पूरे झारखंड में भाजपा की लहर चलेगी और इस बार विधानसभा में कमल खिलेगा.
मिश्रा ने अभी कहा की बाबूलाल सोरेन युवाओं की धड़कन है. उनके आगमन से कोल्हान के 14 सीट पर भाजपा विजय पताका फहराने में कामयाब होगी और जमशेदपुर के घाटशिला, पोटका, पश्चिम सिंहभूम के छह विधानसभा भाजपा के झोली में जाएगी. मिश्रा ने बताया की बाबूलाल सोरेन काफी ऊर्जावान और सोच समझकर राष्ट्रहित की राजनीति करते हैं. इससे युवा को अच्छा प्रेरणा मिलेगा. बाबूलाल सोरेन का जबरदस्त तरीके से स्वागत करते हुए बाबूलाल सोरेन जैसे युवा नौजवान को आने से भाजपा को काफी शक्ति मिली है.
स्वागत समारोह में पूर्व विधायक अनंतराम टुडू, चरणजीत सिंह, प्रमोद पाठक, अमन मिश्रा, सुरेंद्रनाथ दुबे, बहादुर उरांव, आकाश मिश्रा के साथ- कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.